कवि के जीवन के अनुभव एवं समाज में व्याप्त विसंगतियों के साथ साथ देश काल की परिस्थितियों से उत्पन्न विचारों की अभिव्यक्ति इस संकलन की लघु कविताओं में हुई है। कवि का प्रयास अपनी कविताओं के माध्यम से अपने विचारों को जनमानस में पहुंचाने का है और यदि इस प्रयास से कोई भी सकारात्मकता आती] है तो वह इसकी सफलता होगी।